Gopalganj News: ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ किया प्रदर्शन

Mon, 16 May 2016

थावे थाना क्षेत्र के प्यारेपुर गांव में शनिवार को मतदान के दिन थावे थाने की पुलिस ने गांव के दो दर्जन लोगों को लाठी-डंडा से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस घटना के बाद नाराज ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने प्रदर्शन के दौरान इंसाफ की मांग की। उधर पुलिस की पिटाई से घायल ग्रामीणों को इलाज के लिए रविवार को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती घायलों ने आरोप लगाया कि थावे थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने एक प्रत्याशी के इशारे पर उनलोगों के साथ मारपीट की। ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार पर मतदान के दिन शनिवार को दल-बल के साथ प्यारेपुर गाव में पहुंच कर सो रहे लोगों पर भी लाठियां बरसाने का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि मारपीट की इस घटना में छोटेलाल मांझी, उमा देवी, हरदेव पाण्डेय, मुकेश कुमार, बोधनाथ चौबे, रंजन कुमार, मनबोध कुमार, रामचन्द्र मांझी, संजय कुमार, रमेश मांझी, प्रभावती देवी सहित दो दर्जन लोग घायल हो गए। घटना के विरोध में रविवार को प्यारेपुर गांव के ग्रामीण थावे थानाध्यक्ष के खिलाफ आंदोलन पर उतर आए और पुलिस के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की।

Ads:






Ads Enquiry