Gopalganj News: विजयीपुर में तीन निजी अस्पताल सील

Tue, 17 May 2016

जिलाधिकारी राहुल कुमार के निर्देश पर सोमवार को पदाधिकारियों की टीम ने तीन निजी अस्पतालों में छापामारी कर उनकी जांच पड़ताल की। जांच के बाद तीनों निजी अस्पताल को सील कर दिया गया। बताया जाता है कि तीन दिन पूर्व एक निजी अस्पताल में हाइड्रोसिल का आपरेशन करने के बाद एक मरीज की मौत हो गई थी। इसके एक दिन बाद एक अन्य निजी अस्पताल में एक महिला की बच्चेदानी का आपेरशन किया गया। जिससे उसकी मौत हो गई। इन मामलों की जानकारी होने के बाद जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को विजयीपुर की निजी अस्पतालों की जांच करने का आदेश दिया। इस आदेश के बाद सोमवार को थानाध्यक्ष पंकज कुमार, सीओ चंदन कुमार, पीएचसी के प्रभारी चिकित्सक डा. हरेंद्र सिंह, जिला मलेरिया पदाधिकारी के नेतृत्व में आदर्श क्लिनिक में छापामारी की गई। इस दौरान वहां दो महिला मरीज भर्ती पाई गई। जिन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेज कर अस्पताल को सील कर दिया गया। यहां छापामारी करने के बाद टीम ने कर्मभूमि अस्पताल एण्ड ट्रामा सेंटर तथा डा. नौशाद की क्लिनिक की जांच कर उन्हें सील कर दिया। इस संबंध में जिला मलेरिया पदाधिकारी चंद्रिका साह ने बताया कि जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी।

Ads:






Ads Enquiry