Tue, 17 May 2016
थाना क्षेत्र के झझवां गांव के समीप सोमवार को एनएच- 28 पर एक कंटेनर ने एक बच्ची को रौंद दिया। जिससे मौके पर ही बच्ची की मौत हो गई। इस हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच- 28 को जाम कर दिया। जिससे एनएच पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। हालांकि बाद में पहुंचे मौके पर पहुंचे एसडीओ तथा एसडीपीओ ने ग्रामीणों को समझा बुझा कर शांत कराया। बताया जाता है कि झझवां गांव निवासी बली महतो की छह वर्षीय पुत्री रोशनी कुमारी गांव के पास स्थित दुर्गा मंदिर में पूजा कर अपने घर लौट रही थी। इसी दौरान एनएच पार करते समय एक कंटेनर ने उसे रौंद दिया। जिससे मौके पर ही बच्ची की मौत हो गई। बताया जाता है कि हादसे में बच्ची की मौत से ग्रामीण आक्रोशित हो गए। ग्रामीण एनएच जाम कर प्रदर्शन करने लगे। जिससे एनएच पर वाहनों की कतारें लग गई। ग्रामीण मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। बताया जाता है कि एनएच जाम करने की सूचना मिलने पर एसडीएम मृत्युंजय कुमार, एसडीपीओ मनोज कुमार, थानाध्यक्ष रामसेवक रावत, बीडीओ अशोक कुमार जिज्ञासु, सीओ राजेश कुमार, जादोपुर थाना सहित कई थाना की पुलिस मौके पर पहुंचे गई। पदाधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा बुझा कर उन्हें शांत कराया। पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर लिया है।