Fri, 24March 2017
विजयीपुर थाना क्षेत्र के कोढ़वलिया गांव के समीप युवक की हत्या के बाद उसके चेहरे को बुरी तरह से जला दिया गया था। पुलिस ने दावा किया कि मृत युवक की पहचान को छिपाने के उद्देश्य से उसके चेहरे को जलाया गया था। घटना को लेकर स्थानीय चौकीदार रामआसरे यादव के बयान पर विजयीपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
बुधवार की शाम करीब छह बजे विजयीपुर थाने की पुलिस को सूचना मिली कि कोढ़वलिया गांव के समीप एक गेहूं की खेत में युवक का शव पड़ा हुआ है। इस सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एक तीस वर्षीय अज्ञात युवक का शव खेत से बरामद किया। शव बरामद किए जाने के बाद पुलिस ने शव की पहचान का पूरा प्रयास किया। लेकिन युवक के बारे में पुलिस को कोई भी जानकारी नहीं हो सकी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि हत्या की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों ने मृत युवक के चेहरे को पूर्ण रूप से जला दिया था। काफी प्रयास के बाद भी उसके शव की पहचान नहीं हो सकी। उधर स्थानीय चौकीदार के बयान पर घटना की अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।