अंतर जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत शुक्रवार को जिलाधिकारी राहुल कुमार ने एक दंपती को 25 हजार रुपये का सावधि जमा प्रमाण पत्र दिया। हालांकि अब इस योजना के तहत अंतर जातीय विवाह करने वालों को एक लाख रुपया प्रोत्साहन राशि मिलेगी।
बताया जाता है कि कुचायकोट प्रखंड के खानपट्टी गांव निवासी टाइगर राम ने मोहनी देवी से अंतर जातीय विवाह किया है। अंतर जातीय विवाह करने के बाद इन्होंने अंतर जातीय प्रोत्साहन योजना के तहत सरकारी लाभ पाने के लिए जिलाधिकारी को आवेदन दिया था। आवेदन मिलने के बाद जांच पड़ताल की गई। जिसमें अंतरजातीय विवाह करने की बात सही पाई गई। जांच पड़ताल के बाद शुक्रवार को कलेक्ट्रेट बुलाकर टाइगर राम तथा उनकी पत्नी को जिलाधिकारी राहुल कुमार ने 25 हजार रुपये का सावधि जमा प्रमाण पत्र दिया। इस मौके पर डीएम ने दंपती को इस राशि का सदुपयोग करने की सलाह दी। बताया जाता है कि इस वित्तीय वर्ष से अंतर जातीय विवाह करने वालों को एक लाख रुपये का सरकार की तरफ से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। दंपती को प्रमाण पत्र वितरण के समय उपविकास आयुक्त दयानंद मिश्रा, जिला जन संपर्क पदाधिकारी आलोक कुमार तथा जिला बाल संरक्षण इकाई के पदाधिकारी मौजूद रहे।