थावे थाना क्षेत्र के पाखोपाली गांव में मजदूरी करने गए दो मजदूरों पर आपसी विवाद को लेकर कुदाल से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। दोनों मजदूरों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन उनकी हालत गंभीर देख चिकित्सक ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घायल मजदूरों का बयान दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि थावे थाना क्षेत्र के पैठानपट्टी गांव निवासी गुड्डू आलम तथा जाकिर हुसैन पाखोपाली में गांव में पेंटर का काम करने गए थे। इस दौरान गांव का एक युवक काम मांगने के लिए पेंटर के पास शराब के नशे में पहुंचा। लेकिन पेंटर ने उसे काम देने से मना कर दिया। जिससे नाराज होकर उसने गांव के आठ -दस लोगों को बुला लिया तथा गुड़डू आलम व जाकिर हुसैन पर लाठी डंडा तथा कुदाल से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घायलों को आसपास के लोगों ने इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन उनकी हालत गंभीर देख चिकित्सक ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया।