पेट्रोल पंप लूटने पहुंचा युवक पिस्तौल के साथ गिरफ्तार

मीरगंज थाना क्षेत्र के बड़कागांव के समीप स्थित एक पेट्रोल पंप पर एक बाइक पर सवार होकर पहुंचे तीन युवकों ने नोजल मैन को लूटने का प्रयास किया। लेकिन नोजल मैन के शोर मचाने पर युवक बाइक पर सवार से भागने लगे। इस बीच सूचना मिलने पर पेट्रोल पंप मालिक ने भाग रहे युवकों को पीछा कर उनकी बाइक में बोलेरो से ठोकर मार दी। जिससे युवक बाइक से गिर पड़े। हालांकि इसके बाद भी दो युवक भागने में सफल हो गए। जबकि तीसरे युवक को पेट्रोल पंप मालिक तथा ग्रामीणों ने एक पिस्तौल के साथ पकड़ कर इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस युवक को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है।
बताया जाता है कि अमठा गांव निवासी तथा लाइन बाजार पंचायत की मुखिया सुषमा देवी के पुत्र अमरेंद्र प्रताप ¨सह का बड़कागांव के समीप पेट्रोल पंप है। गुरुवार को एक बाइक पर सवार होकर तीन युवक इस पेट्रोल पंप पर पहुंचे तथा नोजल मैन को बाइक में पेट्रोल भरने को कहा। बताया जाता है कि नोजल मैन बाइक में पेट्रोल भरने जा ही रहा था कि युवक पिस्तौल निकाल कर नोजल मैन के पास मौजूद रुपये से भरे बैग को छीनने लगे। लेकिन तभी नोजल मैन शोर मचाने लगा। बताया जाता है कि नोजल मैन के शोर मचाने पर तीनों युवक बाइक से भागने लगे। इसी बीच ने पेट्रोल पंप से कुछ देर पहले बोलेरो में सवार होकर निकले पेट्रोल पंप के मालिक अमरेंद्र प्रताप ¨सह को कर्मियों ने फोन पर इस घटना की सूचना दी। सूचना मिलने पर पेट्रोल पंप मालिक युवकों का पीछा करने लगे तथा मछागर गांव के समीप उन्होंने भाग रहे युवकों की बाइक में बोलेरो से धक्का मार दिया। जिससे तीनों युवक बाइक से गिर पड़े। हालांकि इसके बाद भी दो युवक भागने में सफल हो गए। जबकि तीसरे युवक को पेट्रोल पंप मालिक तथा ग्रामीणों ने एक पिस्तौल के साथ पकड़ कर इसकी सूचना पुलिस को दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस युवक को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है। पकड़ा गया युवक सिवान के बड़हरिया गांव निवासी बबलू उर्फ मुबारक अली बताया जाता है। हालांकि पुलिस पकड़े गए युवक के बारे में कुछ भी बताने से परहेज कर रही है।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry