बालक से अप्राकृतिक यौनाचार, जीविका का लेखापाल हिरासत में

उचकागांव थाना क्षेत्र के जगरनाथा बाजार में गुरुवार को एक दस वर्षीय बालक को बहला फुसलाकर अपने कमरे में बुलाने के बाद उसके साथ अप्राकृतिक यौनाचार किया गया। अप्राकृतिक यौनाचार करने से पहले बालक को अश्लील फिल्म भी दिखाई गई। बालक के पिता से इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए किराए के कमरे में रह रहे आरोपित जीविका के उचकागाव प्रखंड के लेखापाल को हिरासत में ले लिया। अ के शिकार बालक की मेडिकल जांच कराने के लिए उसे सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस हिरासत में लिए गए आरोपित लेखापाल से पूछताछ कर रही है।
बताया जा रहा है कि बिरवट बाजार निवासी एक व्यवसायी की दुकान जगरनाथा बाजार में है। दुकानदार की पत्नी तथा बेटा भी दुकान में हाथ बंटाने के लिए आते रहते हैं। बताया जाता है कि गुरुवार को भी दुकानदार का दस वर्षीय पुत्र अपने पिता की दुकान पर आया था। बालक के दुकान पर आने पर किसी काम से उसके पिता कहीं चले गए। आरोप है कि दुकान में बालक को अकेला देख जगरनाथा बाजार में किराए का कमरा लेकर रहने वाले जीविका के उचकागांव प्रखंड के लेखपाल अहमद रजा बालक को बुलाकर अपने कमरे में लेकर चले गए तथा पहले अश्लील फिल्म दिखाने के बाद उसके साथ अप्राकृतिक यौनाचार किया। बताया जाता है कि शिकार बालक ने इस घटना की जानकारी परिजनों को दी। परिजनों ने कमरे को घेर लिया तथा इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा ने कमरे में बंद लेखापाल को हिरासत में ले लिया। पकड़ा गया लेखापाल मुजफ्फरपुर जिले के करजा थाना क्षेत्र के पकड़ी पकौनी गांव का निवासी है। आरोपित लेखापाल को थाना में लाने के बाद पुलिस ने बालक को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इस घटना को लेकर बालक के पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry