जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में चिन्हित किए गए करीब दो लाख सत्तर हजार मतदाताओं की पुरानी श्वेत श्याम तस्वीरों को बदलने के अभियान में सुस्ती करने वाले बीएलओ पर कार्रवाई की जाएगी। जिला निर्वाचन कार्यालय में इस अभियान में लगाए गए सभी बीएलओ के कार्यों की समीक्षा प्रारंभ कर दी गई है। समीक्षा में सुस्त कार्य के लिए दोषी पाए गए बीएलओ पर गाज भी गिर सकती है।
जिला निर्वाचन कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची में दर्ज वैसी तस्वीरों को हटाने का निर्णय लिया है, जो काफी पुरानी है। मतदाता सूची में दर्ज पुरानी तस्वीरें ब्लैक एंड ह्वाइट है। आयोग ने पुरानी तस्वीरों को हटाए जाने के संबंध में दिशानिर्देश जारी किया है। इसके तहत समीक्षा के क्रम में पूरे जिले में 2,70,870 ऐसे मतदाता पाए गए जिनकी तस्वीरें मतदाता सूची तथा उनके इपिक कार्ड पर ब्लैक एंड ह्वाइट है। ऐसे मतदाताओं को चिन्हित करने के बाद संबंधित मतदाता से नई तस्वीरों को प्राप्त करने के आदेश दिए गए हैं। नई तस्वीरों को प्राप्त करने के लिए 1673 बीएलओ को तैनात किया गया है। अभियान की शुरुआत के साथ ही सभी बीएलओ के कार्यों की समीक्षा भी प्राप्त कर दी गई है।
तीन विस क्षेत्रों में सबसे अधिक सुस्ती
गोपालगंज : जिला निर्वाचन कार्यालय के आंकड़ों की मानें तो छह विधानसभा क्षेत्रों में सबसे अधिक सुस्ती बरौली, बैकुंठपुर तथा कुचायकोट विधानसभा क्षेत्रों में है। कुचायकोट विस क्षेत्र के पंचदेवरी में अबतक मात्र 8.16 प्रतिशत नई तस्वीरों को एकत्र किया जा सका है। आंकड़ों के अनुसार बरौली विस क्षेत्र के बरौली प्रखंड तथा भोरे विस क्षेत्र के भोरे प्रखंड में भी चिन्हित मतदाताओं की नई तस्वीरों को प्राप्त करने की रफ्तार काफी सुस्त है।
कहां बदली जाएंगी कितनी तस्वीरें
विस क्षेत्र प्रखंड तस्वीर
बैकुंठपुर बरौली 6961
बैकुंठपुर सिधवलिया 15598
बैकुंठपुर बैकुंठपुर 24438
बरौली मांझा 18558
बरौली बरौली 25285
गोपालगंज उचकागांव 11076
गोपालगंज गोपालगंज 22906
गोपालगंज थावे 10680
कुचायकोट पंचदेवरी 10786
कुचायकोट कुचायकोट 31709
भोरे कटेया 14976
भोरे भोरे 24664
भोरे विजयीपुर 15872
हथुआ फुलवरिया 10416
हथुआ उचकागांव 6743
हथुआ हथुआ 20202
कुल 270870