Mon, 16 May 2016
सिवान में हिन्दुस्तान के कार्यालय प्रभारी राजदेव रंजन हत्या के विरोध में रविवार को भाजपा के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय से विरोध मार्च निकाला। विरोध मार्च के बाद पार्टी नेताओं ने नगर के मौनिया चौक पर पहुंचकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का फूंका।
पुतला दहन कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेताओं ने कहा कि बिहार में अब पूर्ण रूप से जंगल राज लौट चुका है। इस सरकार में व्यवसायी, पत्रकार, सरकारी कर्मी जैसे लोग भी सुरक्षित नहीं है। इनकी हत्या की घटनाएं इस सरकार में हत्या आम बात हो गयी है। भाजपा नेताओं ने कहा कि सिवान में सरेआम दैनिक हिन्दुस्तान के कार्यालय प्रभारी की हत्या कर दी गई। इससे साफ जाहिर होता है कि बिहार में अब पूर्ण रूप से अपराधियों का बोलबाला हो चुका है। नेताओं ने कहा कि भाजपा, मुख्यमंत्री का पुतला जलाकर उन्हें आगाह करना चाहती है कि अगर बिहार में अपराधियों पर नकेल नही कसी गयी तो पार्टी कार्यकर्ता सड़क पर उतरने को विवश होंगे। भाजपा नेताओं ने सरकार से पत्रकार राजदेव रंजन के हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग की। विरोध मार्च व पुतला दहन कार्यक्रम में भाजपा के जिलाध्यक्ष ब्रह्मानंद राय, सुभाष सिंह, उमेश प्रधान, शिव कुमार उपाध्याय, राजू चौबे, सुनिल सिंह, रवि प्रकाश मणी त्रिपाठी, ओम प्रकाश साह, अखिलेश श्रीवास्तव, वीर बहादुर सिंह, अजीत कुशवाहा, अरूण श्रीवास्तव, विनय सिंह, राजकरण गुप्ता, सुनिल कुमार, मोनू सिन्हा, सुमित पटेल सहित कई लोग मौजूद थे।
शोक सभा का आयोजन
पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या की घटना के बाद रविवार को भी पूरे दिन जिले के कई संस्थानों में शोकसभा का आयोजन किया गया। हत्या की घटना के विरोध में रविवार को बजरंग दल व वैश्य समाज के लोगों ने दो मिनट का मौन रखा। हजियापुर रोड़ स्थित बजरंग दल के कार्यालय में आयोजित शोकसभा में बजरंग दल के संयोजक राहुल मेहता ने कहा कि महागठबंधन की सरकार में अपराध पूरी तरह से चरम पर है। इस मौके पर जिला संयोजक पंकज सिंह, मणिचन्द्र श्रीवास्तव, सुनिल कुमार, चन्द्रसेन कुमार, नवीन कुमार, आदि लोग मौजूद थे। उधर नगर के थावे रोड़ स्थित वैश्य समाज के जिला कार्यालय में भी छात्र नेता विकास आर्य की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान वैश्य समाज के कई लोगों ने पत्रकार राजदेव रंजन की आत्मा की शांति के लिये शोक सभा का आयोजन किया। इस मौके पर भीम सोनी, धनंजय सोनी, अमित कुमार, अजीत कुमार, सुमन साह, दिनेश साह, आदि लोग मौजूद थे।
कटेया में भी निकला विरोध मार्च
सिवान के पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के विरोध में रविवार को श्रीराम सेना व हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने कटेया बाजार में विरोध मार्च निकाला। बाद में सेना के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पुतला जलाया। सेना व हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने रविवार को पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के विरोध में कटेया बाजार में विरोध मार्च निकाल कर नीतीश कुमार व लालू यादव के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जिसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कार्यकर्ताओं ने पुतला जलाया। इस मौके पर हिन्दू युवा वाहिनी के दीपू शुक्ल, दिनेश मिश्र, कौशल किशोर, सोनू कुमार, सोमनाथ पाण्डेय, राजू यादव, मनीष यादव आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
पत्रकार संघ ने निकाला कैंडल मार्च
सिवान के पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के विरोध में रविवार को पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष सुनिल तिवारी की अध्यक्षता में पत्रकारों ने कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च शहर के पोस्ट आफिस चौक से निकल कर मौनिया चौक होते हुए भगत सिंह चौक पहुंचा। जहां सभी लोगों ने दुख प्रकट किया। साथ ही पत्रकारों ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि सरकार को इस घटना में गंभीरता दिखाते हुए इस हत्याकांड में शामिल सभी लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की। साथ ही पत्रकारों की सुरक्षा के लिए पुख्ता प्रबंध करने की मांग की।