अफवाह फैलाने वालों पर रहेगी पुलिस की नजर

ईद के दौरान अफवाह फैलाकर शांति भंग करने वालों पर पुलिस की नजर रहेगी। अफवाह फैलाने तथा आपसी सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर पुलिस प्रशासन कठोर कार्रवाई करेगा। ईद पर्व को लेकर मांझा थाना परिसर में सीओ राजेश कुमार के अध्यक्षता में हुई शांति समिति की बैठक में लोगों से आपसी सौहार्द के साथ ईद पर्व मनाने की अपील की गई। इस दौरान जनप्रतिनिधियों से आपसी सौहार्द बनाए रखने के लिए सहयोग करने की अपील भी की गई। बैठक में सीओ ने कहा कि ईद के मौके पर प्रशासन के तरफ से पूरी चौकसी बरती जा रही है। आपसी सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन असामाजिक तत्वों की पहचान कर रहा है। बैठक में थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने जनप्रतिनिधियों से अफवाह फैलाने वाले तथा आपसी सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश करने वालों को चिन्हित करने में प्रशासन का सहयोग करने की अपील किया। उन्होंने कहा कि ईदगाह के आसपास किसी प्रकार की समस्या हो तो बताएं, ईद से पूर्व इन समस्याओं को निदान करने का प्रयास किया जाएगा। बैठक में प्रखंड प्रमुख देवलाल साह, उपप्रमुख ब्रजभूषण यादव, जदयू जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार पटेल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजू चौबे, राजद प्रदेश महासचिव मोहम्मद कासिम, पूर्व मुखिया मनोरंजन सिंह, सुरेंद्र सिंह, श्यामबहादुर यादव, मनोज लाल श्रीवास्तव, पुलिस पदाधिकारी धनंजय सिंह, अनिल कुमार, अमरेंद्र सिंह सहित काफी संख्या में जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Ads:






Ads Enquiry