प्रशासन व दरोगा का पुतला फूंक जताया रोष

समाचार कवरेज करने के दौरान पत्रकार जफर असद के साथ अभद्र व्यवहार से आक्रोशित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को शहर के जुलूस निकाल कर मौनिया चौक पर जिला प्रशासन तथा नगर थाना के दारोगा सुबोध सिंह का पुतला फूंक कर अपना रोष प्रकट किया। इस दौरान दारोगा तथा जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी होती रही। कार्यकर्ता पत्रकार के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले दारोगा के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे। इस मौके पर अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि महागठबंधन सरकार में मीडिया तथा छात्र-छात्राओं से अभद्र व्यवहार, हाथापाई, गाली गलौज और धमकी देकर झूठे मुकदमे में फंसाना आम बात हो गई है। लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहे जाने वाले मीडिया कर्मियों पर भी आए दिन हमला और अभद्र व्यवहार हो रहा है। पुलिस प्रशासन द्वारा तानाशाही रवैया अपनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज पुलिस प्रशासन महागठबंधन के नेताओं के इशारे पर नंगा नाच करने के लिए तैयार है। कब किसके साथ पुलिस अभद्र व्यवहार कर उसे झूठे मुकदमें में फंसाकर जेल भेज दे यह कहा नहीं जा सकता है। उन्होंने पत्रकार के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले दारोगा पर कार्रवाई करने की मांग किया। प्रदर्शन का नेतृत्व जिला संयोजक कौशिक कुमार सिंह ने किया। प्रदर्शन में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजन तिवारी, सुंदर कुमार, चंदन पाण्डेय, विकास कुमार, विक्की शर्मा, संदीप चतुर्वेदी, रितेश सिंह, युवराज कुमार, आयुष कुमार, हर्षित, राजन कुमार, दीपक कुमार, वैभव भारद्वाज, आर्यन राज, पींकू यादव सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे।

Ads:






Ads Enquiry