कटेया थाना क्षेत्र के जयपुर गांव से अपने ननिहाल जाने के दौरान अपहृत किए गए किशोर को पुलिस ने गुरुवार को उसके घर से ही बरामद कर लिया। पुलिस किशोर से पूछताछ कर रही है।
बताया जाता हैं की थाना क्षेत्र के जयपुर निवासी मैनेजर अली का पुत्र 14 वर्षीय सुहेल अली बीते मंगलवार को दिन के 11 बजे अपने घर से ननिहाल जाने के लिये निकला। लेकिन वह न घर लौटा और ना ही अपने ननिहाल पहुंचा। जिससे चिंतित परिजन उसकी तलाश करने लगे। लेकिन उसका कुछ पता नहीं चलने पर किशोर की मां सलेहा खातून ने अपने देवर स़फी आलम तथा शबाना खातून के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। इसी बीच पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि अपहृत किशोर अपने घर में देखा गया है। इस सूचना पर पुलिस ने वहां छापेमारी कर अपहृत किशोर को उसके घर से ही बरामद कर लिया। पुलिस किशोर से पूछताछ कर रही है।