भोरे के बनकटा गांव की खुशबू बनीं जिला टॉपर

मैट्रिक की परीक्षा में इस बार कस्बाई तथा ग्रामीण इलाकों के बच्चों ने अपना परचम लहराया है। जिले के टॉप टेन की सूची में शामिल सभी बच्चे कस्बाई तथा ग्रामीण इलाकों के स्कूलों के हैं। भोरे के एसएस हाईस्कूल चकिया हुस्सेपुर, भोरे की छात्रा खुशबू कुमारी मैट्रिक परीक्षा में जिला टॉपर बनी हैं। भोरे के बनकटा गांव निवासी रमेश साह की पुत्री खुशबू कुमारी को मैट्रिक परीक्षा में 450 अंक मिला है। जिले की टॉप टेन की सूची में दूसरे स्थान पर इस्लामियां उर्दू एकेडमी मीरगंज के छात्र प्रियांशु कुमार शर्मा तथा माधव हाईस्कूल मांझा के छात्र अमित कुमार रहे। कृष्णा शर्मा के पुत्र प्रियांशु कुमार शर्मा तथा संजय प्रसाद के पुत्र अमित कुमार को 437 अंक मिला है। टॉप टेन की सूची में तीसरे स्थान पर इब्राहिम मेमोरियल हाईस्कूल के छात्र दीपक कुमार रहे। विजय मल प्रसाद के पुत्र दीपक कुमार को 435 अंक मिला है।
गुरुवार को मैट्रिक परीक्षा का बेहतर परिणाम आने के बाद से ही छात्र-छात्राओं में खुशी व्याप्त है। परीक्षा परिणाम आने के साथ ही छात्र-छात्राओं में इस बात को लेकर भी उत्सुकता रही कि इस बार जिले के टॉप टेन की सूची में कौन-कौन विद्यालय के छात्र-छात्राएं शामिल हैं। छात्र अपने स्तर से जिले के टाच्पर बच्चों के बारे में जानकारी लगने में जुटे थे कि इसी बीच बिहार बोर्ड ने देर शाम जिलावार टॉप टेन की सूची जारी कर दी। इस सूची में बनकटा की खुशबू कुमारी टॉप पर रहकर जिला टॉपर बनीं। दूसरे स्थान पर संयुक्त रूप से मीरगंज के कृष्णा शर्मा व मांझा के अमित कुमार रहे तथा सासामुसा के दीपक कुमार टॉप टेन की सूची में तीसरे स्थान पर रहे। इस बार टॉप टेन में एसएस हाईस्कूल चकिया हुस्सेपुर, इस्लामियां उर्दू एकेडमी मीरगंज, इब्राहिम मेमोरियल सासामुसा तथा रामरतन शाही हाईस्कूल विशुनपुरा जादोपुर के दच्-दो बच्चे शामिल हैं। टॉप टेन की सूची के अनुसार एसएस हाईस्कूल चकिया हुस्सेपुर की अंतरा मौर्चा को चौथीं रैंक, हाईस्कूल कसौंधी हथुआ के छात्र विमलेश कुमार गुप्ता को पांचवीं रैंक, इस्लामियां उर्दू एकेडमी मीरगंज की यासमिन बसर व नगीना राय प्रोजेक्ट ग‌र्ल्स हाईस्कूल की छात्रा पुतुल कुमारी को छठवां रैंक, गांधी स्मारक हाईस्कूल भोरे की छात्रा प्रिया ¨सह व हाईस्कूल साखे रामदास उचकागांव के मन्नू कुमार को सातवां रैंक, शिवप्रताप हाईस्कूल हथुआ की सलोनी कुमारी, धर्मदेव ¨सह हाईस्कूल शेर सिधवलिया के छात्र जयप्रकाश कुमार, रामरतन शाही हाईस्कूल विशुनपुरा जादोपुर के छात्र र¨वद्र कुमार, इसी विद्यालय के साहिल कुमार तथा जगेश्वर प्रसाद हाईस्कूल खेम मटिहनिया के छात्र नवीन कुमार को आठवां रैंक, सर्वोदय हाईस्कूल कालोपी मीरगंज की छात्रा शुभम कुमारी को नौवां रैंक तथा इब्राहिम मेमोरियल एकेडमी सासामुसा के छात्र नवीनत कुमार को जिला टॉप टेन की सूची में दसवां रैंक मिला है।

टॉप टेन में सबसे अधिक छात्र कुचायकोट के
 जिला टॉप टेन की सूची में सबसच् अधिक बच्चे कुचायकोट प्रखंड के हैं। इस प्रखंड के अलग-अलग विद्यालय में पढ़ने वाच्े चार बच्चे इस बार टॉप टेन की सूची में शामिल हैं। इसके बाद भोरे तथा मीरच्ज के बच्चों ने जिला टॉप टेन की सूची में अपनी जगह बनाई है। भोरे तथा मीरगंज के च्ीन-तीन बच्चे टॉप टेन में शामिल हैं। हथुआ तथा सदर प्रखंड केच् दो दो बच्चों को भी टॉप टेन में जगह मिली है। जिला टॉप टेन की सूची में मांझा, उचकागांव तथा सिधवलिया प्रखंड के भी च्क-एक बच्चे को जगह मिली है। जिले के 14 प्रखंडों में फुलवरिया, बरौली, बैकुंठपुर, कटेया, पंचदेवरी, विजयीपुर तथा थावे केच्एक भी बच्चे जिला टॉप टेन में अपनी जगह नहीं बना सके।
इनसेट
जिला टॉप टेन की सूची
रैंक छात्र स्कूल पिता का नाम प्राप्त अंक
1. खुशबू कुमारी एसएस हाई स्कूल चकिया हुस्सेपुर रमेश साह 450
2. प्रियांशु कुमार शर्मा इस्लामियां उर्दू एकेडमी मीरगंज कृष्णा शर्मा 437
2. अमित कुमार माधव हाईस्कूल मांझा संजय प्रसाद 437
3. दीपक कुमार इब्राहिम मेमोरियल सासामुसा विजय मल प्रसाद 435
4. अंतरा मौर्या एसएस हाईस्कूल चकिया हुस्सेपुर दिलीप प्रसार 433
5. विमलेश कुमार गुप्ता हाईस्कूल कसौंधी वैद्यनाथ प्रसाद 432
6. यासमिन बसर इस्लामियां एकेडमी मीरगंज उमर बसर 431
6. पुतुल कुमारी नगीना राय प्रोजेक्ट विद्यालय कुचायकोट अनिल ¨सह 431
7. ¨प्रस ¨सह गांधी स्मारक भोरे प्रवीण कुमार ¨सह 428
7. मन्नू कुमार हाईस्कूल साखे रामदास श्रीराम साह 428
8. सलोनी कुमारी शिवप्रताप हाईस्कूल हथुआ सुबोध साह 427
8. जयप्रकाश कुमार धर्मदेव ¨सह हाईस्कूल मीरगंज टूनटून प्रसाद 427
8. र¨वद कुमार रामरतन शाही हाईस्कूल विशुनपुर मैनेजर दास 427
8. साहिल कुमार रामरतन शाही हाईस्कूल विशुनपुर मनोज राम 427
8. नवीन कुमार जोगेश्वर प्रसाद हाईस्कूल खेम मटिहनिया ओमप्रकाश गुप्ता 427
9. शुभम कुमारी सर्वोदय हाईस्कूल मीरगंज संजय उपाध्याय 426
10. नवनीत कुमार इब्राहिम मेमोरियल सासामुसा सुनील कुमार 425
Ads:






Ads Enquiry