ट्रेन से कटे व्यक्ति की शिनाख्त हुई

पूर्वोत्तर रेलवे के सासामुसा स्टेशन पर ट्रेन से कटने से मारे गए एक व्यक्ति की जीआरपी ने शिनाख्त करने के बाद शनिवार को मृतक के परिजनों का शव सौंप दिया। जीआरपी प्रभारी अरुण देव राय ने बताया कि कुछ दिन पूर्व सासामुसा स्टेशन पर एक व्यक्ति की ट्रेन से कटने से मौत हो गई थी। तभी मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई। जिसे देखते हुए पोस्टमार्टम के बाद शव को शिनाख्त कराने के थावे जंक्शन पर रखा गया था। शनिवार को मृत की शिनाख्त छपरा जिला के मढ़ौरा थाना के क्षेत्र हुसेपुर गांव निवासी रविंद्र कुमार सिंह के रूप में की गई। यह भीख मांगता था। उन्होंने बताया कि शिनाख्त होने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।

Ads:






Ads Enquiry