सदर अस्पताल परिसर में शनिवार को ओपीडी कक्ष के बाहर खड़ी एक साइकिल चुरा रहा एक युवक लोगों के हत्थे चढ़ गया। लोगों ने युवक को पकड़ कर उसकी धुनाई शुरू कर दी। हालांकि इसी बीच सूचना मिलने पर सदर अस्पताल पहुंची पुलिस ने युवक को लोगों के चंगुल से छुड़ाकर उसे हिरासत में ले लिया। पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है।
बताया जाता है कि शनिवार को थावे प्रखंड के केशवपुर गांव निवासी महम्मद इशहाक अपने कान का इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल में पहुंचे थे। वे अपनी साइकिल ओपीडी कक्ष के बाहर खड़ी कर इलाज कराने चले गए। इसी बीच एक युवक मौका देख कर उनकी साइकिल का ताला तोड़कर साइकिल चुरा कर भागने लगा। इसी दौरान कुछ लोगों की नजर साइकिल चुरा कर भाग रहे युवक पर पड़ गई। लोगों ने युवक को पकड़ कर उसकी धुनाई शुरू कर दी। हालांकि इसी बीच सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को लोगों के चंगुल से छुड़ा कर उसे हिरासत में ले लिया। पकड़ा गया आरोपित युवक शहर का राजेंद्र नगर निवासी भोला राम बताया जाता है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।