Gopalganj News: "जहरीली शराब काण्ड" इश्तेहार चिपकाने के बाद पुलिस ने मांगा वारंट

Wed, 7Sep 2016

शराब कांड में पुलिस अब जरुरत से अधिक तेजी से कार्य कर रही है। सोमवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय ने इश्तेहार जारी होने के बाद मंगलवार को आरोपियों के घर पर पुलिस ने इश्तेहार चिपका दिया। हद तो तब हो गई कि इश्तेहार चस्पा करने के तत्काल बाद कांड के अनुसंधानकर्ता ने कुर्की की कार्रवाई के लिए कोर्ट में आवेदन दे दिया।

सूत्रों ने बताया कि गत 16 अगस्त को शहर के खजुरबानी मोहल्ले में शराब की बिक्री की जानकारी होने के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने मोहल्ले के विभिन्न स्थानों पर लगातार छापामारी अभियान चलाकर भारी मात्रा में शराब बरामद किया। इसके बाद इस संबंध में नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई। इस कांड में नामजद चौदह आरोपियों में से आठ को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कांड में नामजद छह आरोपियों की गिरफ्तारी में विफल रही पुलिस ने दो-चार दिन की सरगर्मी के बाद कार्रवाई ठप कर दिया। आखिरकार गत तीन सितम्बर को पुलिस ने कांड में फरार चल रहे छह आरोपियों के विरुद्ध वारंट प्राप्त किया। दो दिन के अंदर वारंट का तामिला करने के बाद कांड के अनुसंधानकर्ता के आवेदन पर सोमवार को सीजेएम के न्यायालय से छह आरोपियों के विरुद्ध इश्तेहार जारी कर दिया गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कांड में नामजद ग्रहण चौधरी, इन्दू देवी, लालझरी देवी, विन्दा पासी, रीता देवी तथा कन्हैया पासी के विरुद्ध इश्तेहार का तामिला मंगलवार को कराया गया। इनके विरुद्ध न्यायालय से कुर्की की मांग की गई है।

उठ रहे सवाल, किसकी संपत्ति होगी कुर्क

शराब कांड में नामजद किए गए सभी 14 आरोपियों की संपत्ति को सरकार ने उत्पाद अधिनियम के प्रावधानों के तहत अधिग्रहित कर लिया गया। अधिग्रहण की कार्रवाई के बाद कांड में नामजद सभी आरोपी के परिजन जहां-तहां शरण लिए हुए हैं। ऐसे में पुलिस के इस कांड में फरार चल रहे छह आरोपियों के विरुद्ध कुर्की की कार्रवाई की तैयारियों पर सवाल उठने लगे हैं। सूत्रों की मानें तो अगर आरोपियों की पूरी संपत्ति सरकार के निर्देश पर अधिग्रहित कर ली गई है और आरोपियों के नाम से कोई दूसरी संपत्ति नहीं है तो आखिरकार उनकी कौन की संपत्ति कुर्क होगी।

चार दिन में वारंट से कुर्की तक का सफर

शराब कांड के आरोपियों की धर पकड़ के लिए पुलिस की ओर से की जाने वाली पूरी कार्रवाई संदेह के घेरे में है। इस कांड मे अबतक हुई कार्रवाई पर नजर डालें तो चार दिन के अंदर पुलिस ने वारंट प्राप्त करने से लेकर कुर्की प्राप्त करने तक की कार्रवाई को अंजाम दे दिया है। सूत्रों ने बताया कि गत तीन सितम्बर को दोपहर बाद पुलिस ने शराब कांड में फरार छह आरोपियों के विरुद्ध वारंट प्राप्त किया। पांच सितम्बर को पुलिस ने वारंट का निष्पादन दिखाते हुए इश्तेहार की मांग की। इसी दिन इश्तेहार मिलने के बाद अगले दिन ही इसका भी तामिला करा दिया गया। चार दिन में पुलिस की कार्रवाई कुर्की अधिपत्र प्राप्त करने तक पहुंच गई है।

आखिर कहां चस्पा हुआ इश्तेहार

दंड प्रक्रिया संहिता में इश्तेहार को चस्पा किए जाने का प्रावधान अंकित किया गया है। इसके तहत इश्तेहार आरोपी के घर या सार्वजनिक स्थान पर चस्पा करने का प्रावधान है। प्रशासन ने नए उत्पाद अधिनियम के तहत आरोपियों की संपत्ति को अधिग्रहित कर लिया है। ऐसे में उनका पुराना आवास करीब एक पखवारे से प्रशासन के कब्जे में है। ऐसे में आरोपियों के विरुद्ध इश्तेहार कहां चस्पा किया गया? इसको लेकर भी सवाल उठने लगे हैं।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry