Thu, 8Sep 2016
मांझा थाना क्षेत्र के कोइनी मोड़ के समीप एक आटो तथा बाइक के बीच हुई टक्कर में बाइक पर सवार एक युवक व उनकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल मां बेटे को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन उनकी हालत नाजुक देखकर चिकित्सकों ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
बताया जाता है कि बरौली थाना क्षेत्र के बढ़ेया गांव निवासी सुभाष प्रसाद अपनी मां कौशल्या देवी को चिकित्सक से दिखाने के लिए बाइक से जिला मुख्यालय आ रहे थे। अभी वे कोइनी मोड़ के समीप पहुंचे ही थे कि सामने से आ रहे एक आटो की बाइक से टक्कर हो गई।