Thu, 8Sep 2016
कुचायकोट थाना क्षेत्र के बथना कुटी के पास उत्पाद विभाग की टीम ने मंगलवार की रात छापामारी कर उत्तर प्रदेश से शराब पीकर आ रहे पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार लोगों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने बुधवार को उन्हें जेल भेज दिया।
बताया जाता है कि उत्पाद अधीक्षक प्रिय रंजन को सूचना मिली थी कि जिले में शराब कारोबारियों पर नकेल कसने के बाद अब लोग सीमावर्ती उत्तर प्रदेश में शराब पीने के लिए जा रहे हैं। इस सूचना पर उत्पाद विभाग की टीम गठित कर सीमावर्ती उत्तर प्रदेश के इलाकों पर नजर रखने का निर्देश दिया। बताया जाता है कि उत्पाद अधीक्षक से निर्देश मिलने के बाद मंगलवार की रात उत्तर प्रदेश की समीप पर स्थिति बथना कुटी पहुंच कर उत्पाद विभाग की टीम उधर से आने जाने वाले लोगों पर नजर रखने लगी। इस दौरान पांच लोग यूपी की समीप से शराब के नशे में धुत होकर बथना कुटी पहुंचे। जिन्हें उत्पाद विभाग की टीम ने पकड़ कर बैथएनिलाइजर से जांच करने के बाद गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए लोगों में नगर थाना क्षेत्र के तिरविरंवा गांव निवासी सुमेर प्रसाद, कोटवा गांव निवासी रामाज्ञा राम, शैलेंद्र कुमार व इंद्रदेव राम तथा तिरविरवां गांव निवासी मुखलाल प्रसाद शामिल हैं। इनके खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर बुधवार को इन्हें जेल भेज दिया गया।