Thu, 8Sep 2016
मांझा थाना क्षेत्र के भोजपुरवां गांव में हथियार की खरीद बिक्री करने की सूचना मिलने पर पुलिस ने वहां छापामारी किया। हालांकि छापामारी में पुलिस को कुछ भी हाथ नहीं लगा। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मांझा थाना क्षेत्र के भोजपुरवां गांव में कुछ लोग हथियार की खरीद बिक्री कर रहे है। इस सूचना पर मांझा, बरौली सहित कई थानों की पुलिस ने वहां छापामारी किया। लेकिन इस छापामारी में पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा। इस संबंध में पूछे जाने पर मांझा थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि पुलिस छापामारी की थी, लेकिन वहां से कुछ भी बरामद नहीं हुआ।