Thu, 8Sep 2016
थाना क्षेत्र के श्रीपुर ओपी स्थित हाथी खाल गांव से मंगलवार की देर शाम चोरों ने एक बाइक उड़ा लिया। इस घटना को लेकर बाइक मालिक हाथी खाल गांव निवासी बालेश्वर यादव ने थाना में कटेया थाना क्षेत्र के सिधरिया गांव निवासी जितेंद्र यादव को प्राथमिकी दर्ज कराई है।