Wed, 31August 2016
शहर के खजुरबानी मोहल्ले में हुए शराब कांड के दो आरोपियों ने मंगलवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय मे जमानत आवेदन दाखिल किया। जमानत आवेदन पर बुधवार को सुनवाई होगी। जानकारी के अनुसार खजुरबानी कांड में पुलिस ने गत 19 अगस्त को छह आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जेल भेजे गए छह आरोपियों में से दो मुन्ना चौधरी उर्फ मुन्ना तथा रंजय चौधरी ने सीजेएम के न्यायालय में मंगलवार को जमानत आवेदन दाखिल किया। न्यायालय सूत्रों ने बताया कि दाखिल किए गए जमानत आवेदन पर बुधवार को आगे सुनवाई होगी।