Sun, 28August 2016
फुलवरिया प्रखंड के सेलार कला और सेलार खुर्द गांव के किसानों ने माड़ीपुर मोड़ पर बथुआ मीरगंज मुख्य पथ को घंटो जाम कर दिया। ग्रामीण गंडक नहर में पानी छोड़ने की मांग कर रहे थे। उनका कहना था कि एक तरफ किसान मौसम की मार झेल रहे हैं। वहीं गंडक विभाग नहर में पानी नहीं छोड़कर किसानों को भूखमरी के कगार पर पहुंचाने में लगा है। पानी के अभाव में धान की फसल सूख रही है। मक्का की फसल भी पानी के अभाव में बर्बाद हो रही है। हालांकि बाद में पहुंची पुलिस ने किसानों को समझा बुझा कर शांत कराया। प्रदर्शन करने वालों में हरेराम ठाकुर, मोहन सिंह, गोविंद प्रसाद, असलम अंसारी, शंभू प्रसाद, कुंदन सिंह, सुधीर यादव, प्रमोद कुमार, प्रदीप प्रसाद सहित काफी संख्या में किसान शामिल थे।