मांझागढ़ थाना क्षेत्र के नई बाजार निवासी राजेंद्र शाह के पुत्र कृष्ण कुमार को घर से बुलाकर अपहरण कर लिया । स्थानीय पुलिस द्वारा इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं करने पर अपहृत युवक की मां निर्मला देवी ने न्यायालय में मुकदमा दायर किया है। जिसमें मांझा सुदा साह के टोला गांव के गुंदरी साह सहित चार लोगों को नामजद आरोपी बनाया है।
दायर वाद में निर्मला देवी ने आरोप लगाया है कि सुदा साह के टोला गांव निवासी गुदरी साह उनके दरवाजे पर पहुंचे तथा उनके घर में एक व्यक्ति के बीमार होने की बात कही। इलाज के लिए गुदरी साह उसके पुत्र कृष्ण कुमार को बुलाकर ले गए। जब देर शाम तक कृष्ण कुमार लौटकर घर नहीं आया तब पूछताछ करने पर गुदरी साह ने बताया कि बीमार की हालत बिगड़ गई है। इसलिए इलाज के लिए गोरखपुर ले जाना पड़ा है। महिला ने आरोप लगाया है कि बाद में उसे पता चला कि गुदरी साह के घर में कोई भी बीमार नहीं है। महिला ने धोखे से पुत्र कृष्ण कुमार को घर से बुलाकर ले जाने के बाद उसका अपहरण कर लेने का आरोप लगाया है। महिला ने वाद में अपने पुत्र की हत्या की भी आशंका जताई है।