अपनी शादी का कार्ड देने जा रहे युवक की हादसे में मौत

अपनी शादी का कार्ड देने छपरा से शहर के हजियापुर अपने मामा के घर जा रहे बाइक सवार एक युवक की मांझा थाना क्षेत्र के भेजपुरवां गांव के समीप एनएच 28 पर सोमवार की शाम एक वाहन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में बाइक पर बैठा एक अन्य युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। लेकिन उसकी हालत गंभीर देख चिकित्सक ने उसे गोरखपुर रेफर कर दिया। इस घटना की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
बताया जाता है कि छपरा जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के अमनौर गांव निवासी फिरोज आलम की तीन दिन बाद शादी होनी थी। अपने मामा शहर के हजियापुर गांव निवासी क्यामुद्दीन मियां के पास अपनी शादी का कार्ड देने के लिए फिराज आलम बाइक पर सवार होकर अपने घर से रवाना हुए थे। बताया जाता है कि सिधवलिया पहुंचने पर युवक ने अपने ही स्वनाम अपने दोस्त फिरोज आलम को भी अपने साथ बाइक पर बैठा लिया। दोनों युवक बाइक से मांझा थाना क्षेत्र के भोजपुरवां गांव के समीप पहुंचे ही थे कि तभी तेज गति से जा रहे एक वाहन ने इन्हें रौंद दिया। जिससे मौके पर ही अमनौर निवासी फिराज आलम की मौत हो गई। इस हादसे में बाइक पर बैठे सिधवलिया के फिराज आलम भी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। लेकिन उसकी हालत गंभीर देख चिकित्सक ने उसे गोरखपुर रेफर कर दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry