Gopalganj News: गोपालगंज में जिला प्रशासन द्वारा नेट सेवा बाधित

Thu, 25August 2016

गोपालगंज में एक युवक द्वारा फेसबुक पर विवादित टिपण्णी करने से तनाव व्याप्त हो गया। इस वजह से जिले भर में प्रशासन द्वारा बुधवार से अनिश्चित काल के लिए नेट सेवा बाधित है। उधर पुलिस द्वारा दबिस देने पर 2घंटे के भीतर गन्ने के खेत से आरोपित युवक पकड़ में आ गया। समाचार प्रेषण तक किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry