Gopalganj News: दो ट्रकों की टक्कर में चालक की मौत

Thur, 25August 2016

बरौली थाना क्षेत्र के देवापुर गांव के समीप एनएच 28 पर मंगलवार की रात दो ट्रक की टक्कर में एक ट्रक के चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल गया। इस हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घायल दूसरे चालक की हालत गंभीर देख उसे गोरखपुर रेफर कर दिया गया है।

बताया जाता है कि हरियाण के करनौल निवासी मोख्तार सिंह ट्रक लेकर मोतिहारी की तरफ जा रहे थे। मंगलवार की रात ये थाना क्षेत्र के देवापुर गांव के समीप पहुंचे ही थे कि सामने से आ रहे एक अन्य ट्रक से इनकी ट्रक की टक्कर हो गई। इस हादसे में मोख्तार सिंह की मौके पर ही मौत हो गई तथा दूसरे ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बताया जाता है कि घायल चालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन उनकी हालत नाजुक देखकर चिकित्सकों ने उसे गोरखपुर रेफर कर दिया।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry