Gopalganj News: "जहरीली शराब काण्ड" शराब से मछुआरे की आंख की चली गई रोशनी

Wed, 24August 2016

खजूरबानी में बनी शराब पीने से एक मछुआरे की दोनों आंख की रोशनी चली गई। मंगलवार को सदर अस्पताल में इलाज कराने पहुंचा जादोपुर थाना के खाप मकसुदपुर निवासी गणेश प्रसाद ने बताया कि गंडक नदी में बाढ़ आने पर उसके गांव में भी पानी घुस गया था। जिसके कारण वह अपने परिवार के साथ कुचायकोट स्टेशन के पास रहा है। उसने बताया कि दस दिन पूर्व मछली बेचने शहर आया था। मछली बेचने के बाद वह खजूरबानी में जाकर शराब पीया। शराब पीने के कुछ देर बाद आंखों से धुंधला दिखने लगा। इसके बाद यह थावे रोड स्थित एक चिकित्सक से अपना इलाज कराने लगा। लेकिन आंखों की रोशनी चली जाने के बाद वह सदर अस्पताल पहुंचा। वहां पहुंचे एसडीओ मृत्युंजय कुमार ने उससे पूछताछ की।

कहते हैं डीएम

जिलाधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल में भर्ती गणेश प्रसाद की आंखों की जांच नेत्र विशेषज्ञ डा. एके सिंह ने की है। चिकित्सक ने बताया है कि रोशनी नार्मल है।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry