Gopalganj News: खजूरबानी में खजूर के 149 पेड़ जब्त

Fri, 26August 2016

शहर के वार्ड संख्या 25 स्थित खजूरबानी में शराब पीने से हुई लोगों की मौत के बाद शराब के कारोबारियों के विरूद्ध प्रशासन का शिकंजा दिनों दिन कसता जा रहा है। कांड के आरोपियों के घर का अधिग्रहित किये जाने के बाद प्रशासन ने इनके पेड़ों को जब्त करने का आदेश जारी कर दिया है। जिलाधिकारी का आदेश आने के बाद प्रशासन ने जब्त किये गये पेड़ों को काटे जाने की कवायद भी प्रारंभ कर दिया है। वन विभाग की अनुमति मिलने के साथ ही तमाम खजूर के पेड़ों को काटने की कार्रवाई की जाएगी।

गत पंद्रह व सोलह अगस्त को खजुरबानी मोहल्ले में शराब पीने से हुई लोगों की मौत के बाद प्रशासनिक पदाधिकारी 17 अगस्त को जागे। जहरीली शराब से मौत होने का मामला सामने आने के बाद खजूरबानी मोहल्ले में लगातार पांच दिनों तक शराब की जांच होती रही। इस जांच में हजारों लीटर अवैध शराब जब्त किये गये। इस मामले में कुल चौदह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर प्रशासन ने आरोपियों की संपति जब्त करने की कार्रवाई प्रारंभ की। इस कार्रवाई के तहत मंगलवार को सभी आरोपियों के मकानों पर इश्तेहार चिपकाया गया। बुधवार की देर शाम जिलाधिकारी ने कुल आठ मकानों को अधिग्रहित करने का आदेश जारी किया था। इस कार्रवाई के अगले ही दिन गुरुवार की शाम जिलाधिकारी राहुल कुमार ने आरोपियों के जमीन में स्थित कुल 149 खजूर के पेड़ों को जब्त करने का आदेश जारी कर दिया। इस आदेश के साथ ही वन विभाग से पेड़ों को काटने की भी अनुमति विभाग ने मांगी है। समझा जाता है कि अनुमति मिलने के साथ ही पेड़ों को काटे जाने का कार्य किया जाएगा।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry