Sat, 27August 2016
बात कोई पंद्रह दिन पूर्व की है। तब नगर थाना क्षेत्र का खजुरबानी इलाका पूरी तरह से गुलजार रहता है। इस इलाके में में तब लोगों का आना जाना होता था। तब इस इलाके की अपनी धमक थी। फर्क सिर्फ इतना था, कि तब इस मोहल्ले की पहचान चंद लोगों तक ही सिमट गई थी। लेकिन एक पखवारा पूर्व तक गुलजार रहने वाले इस मोहल्ले में आज पूरी तरह से से विरानगी छा गई है। अब शराब के मामले में पूर्ण रूप से बदनाम हो चुके इस मोहल्ले में लोगों का आना जाना भी बंद है। हद तो यह कि लोग इस मोहल्ले के बारे में बात करना भी पसंद नहीं करते।
शहर से सटे वार्ड संख्या 25 के खजुरबानी मोहल्ले में आज पूर्ण रूप से विरानगी दिख रही है। शराब कांड के बाद चर्चित हुए इस मोहल्ले के आठ लोगों की गिरफ्तारी के बाद इनकी संपत्ति को जब्त किए जाने व संपत्ति की पहचान के लिए अधिकारियों का आवाजाही के कारण करीब आठ दिन तक मोहल्ला गुलजार रहा था। लेकिन आरोपियों की संपत्ति अधिग्रहित किए जाने के बाद दो दिन से पूरा मोहल्ला वीरान पड़ा है। अब मोहल्ले में जगह-जगह जेसीबी मशीन से की गई खुदाई के अलावा कुछ भी नहीं दिखता। यहां रहने वाले दो-चार परिवारों के लोग कभी-कभार सड़क पर दिख जाते हैं। लेकिन अधिकांश समय यहां के लोग घरों में ही कैद रहना पसंद करते हैं।
लगातार छापामारी में जुटी पुलिस
जहरीली शराब कांड के छह आरोपियों की धर पकड़ के लिए पुलिस लगातार छापामारी में जुटी है। भले ही पुलिस ने कांड में नामजद आरोपियों के विरुद्ध अबतक गिरफ्तारी का वारंट कोर्ट से प्राप्त नहीं किया है। बावजूद इसके इनके हरेक संभावित ठिकानों की खोज में पुलिस की दो टीम लगी हुई है। उधर पुलिस कांड में संलिप्त रहे सिवान जिले के रूपेश शुक्ला की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है।