Wed, 04 May 2016
पंचायत चुनाव को लेकर मांझा में चार लोगों पर सीसीए के तहत कार्रवाई की गयी है। इसी के साथ पांच सौ लोगों पर धारा 107 के तहत कार्रवाई की गयी है। थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि जिन पर सीसीए के तहत कार्रवाई की गयी है उनमें टड़वा गांव के धनंजय मिश्रा, कोल्हुआ गांव के मिंटू सिंह उर्फ अरविंद सिंह, सहलादपुर गांव के विनोद तिवारी व भोजपुरवां गांव के बिट्टू सिंह शामिल है। उन्होंने बताया कि इन लोगों के चुनाव के दिन जिला बदर कर दिया जाएगा।