मांझा थाना क्षेत्र के पुरैना गांव में दो पक्षों में पथराव के दौरान एक युवक को अगवा कर लेने के मामले में 14 नामजद तथा दस अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई। इसी बीच पुलिस ने गायब युवक की तलाश में विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी अभियान तेज कर दिया है। गायब युवक का अब तक कोई सुराग नहीं मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर जांच के लिए डॉग स्क्वायड टीम को भी बुलाया है।
मांझा के पुरैना गांव में छठ पूजा के दौरान ऑर्केस्ट्रा में भोजपुरी गाना बजाने को लेकर उपजे विवाद के बाद दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी । इसको लेकर रविवार की रात दोनों पक्ष के लोग आपस में फिर भिड़ गए थे तथा पथराव तथा फायरिंग भी की गई। जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए थे । इसी बीच रंजीत कुमार महतो नामक युवक गायब हो गया। युवक के गायब होने पर परिजनों ने उसका अपहरण कर हत्या करने की आशंका जताई है। इस मामले में अपहृत युवक रंजीत के भाई अजित कुमार ने 14 नामजद व दस अज्ञात लोगों पर अपने भाई का अपहरण करने का आरोप लगाते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। जिसमें आरोप लगाया गया है कि रविवार की शाम सात बजे परिवार के सभी सदस्य भोजन कर रहे थे । इसी दौरान दो दर्जन से अधिक हमलावरों ने फायरिंग करते हुए उसके भाई का अपहरण कर लिया । इस घटना लेकर सोमवार को रंजीत के परिजनों ने एनएच 28 जाम कर घंटों हंगामा मचाया था । काफी समझाने बुझाने के बाद परिजन शांत हुए थे । इस मामले में बिंदु यादव , गजेन्द्र यादव , बजरंगी यादव , रामप्रवेश यादव , बलिस्टर यादव , रजिस्टर यादव , मैनेजर यादव , भोला यादव , वशिष्ठ चौधरी , पहलाद यादव , आसनारायण यादव , दीपक मांझी , तूफानी मांझी तथा दस अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है । इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष राजरुप राय ने बताया कि घटनास्थल पर जांच के लिए डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया गया है । कई बिंदुओं को ध्यान में रखकर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। शीघ्र ही इस मामले का पटाक्षेप कर लिया जाएगा।