Wed, 04 May 2016
हथुआ भटनी रेलखंड के लाइन बाजार हाल्ट की बदहाली यात्रियों के लिए परेशानी का कारण बन गयी है। आय में आगे होने के बाद भी इस हाल्ट पर सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं है। जो सुविधाएं पहले से मौजूद थी, वह अब देखरेख के अभाव में ध्वस्त हो गयी हैं। इस हाल्ट के लिए बना प्लेटफार्म हो या लगा चापाकल। सभी की स्थिति दयनीय है। प्लेटफार्म धंस गयी है तो लाइन बाजार हाल्ट लिखा साइन बोर्ड भी उखड़ चुका है। यहां लगे एक मात्र चापाकल से अब पानी नहीं निकलता है। यात्री शेड़ की कमी यहां पहले से ही थी। अब तो थोड़ा बहुत लगा शेड भी टूट चुका है। इस हाल्ट से ट्रेन पकड़ने आने वाले यात्री बताते हैं कि रोशनी के लिए यहां वेपर लाइट लगाया गया था। लेकिन वेपर लाइट टूट कर बिखर चुका है। वे कहते हैं कि इस हाल्ट पर सुविधा के प्रति रेल विभाग पूरी तरह से उदासीन बना हुआ है। जिससे इस इलाके के लोगों में रोष भी बढ़ता जा रहा है।