Gopalganj News: बरारी हरकेश में एक लाख की संपत्ति चोरी

Wed, 04 May 2016

थाना क्षेत्र के बरारी हरकेश गांव में सोमवार की रात एक घर के पीछे का दरवाजा तोड़ कर घर में घुसे चोरों ने एक लाख की संपत्ति चुरा लिया। गृहस्वामी से सूचना मिलने पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। बताया जाता है कि बरारी हरकेश गांव निवासी अफसर अली के परिजन सोमवार की रात अपने घर में सोए हुए थे। इसी बीच पीछे का दरवाजा तोड़ कर चोर घर में प्रवेश कर गए और एक लाख की संपत्ति चुरा कर फरार हो गए। बताया जाता है कि कुछ देर बाद नींद खुली तो परिजनों को इस चोरी की जानकारी हुई। उनसे सूचना मिलने पर पहुंचे ग्रामीणों ने चोरों को तलाशना शुरू किया। इस दौरान घर के पीछे कुछ दूरी पर चुराया गया दो बक्सा मिला। जिसमें से सभी सामान गायब थे। ग़ृहस्वामी से इस चोरी की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry