Thu, 20April 2017
कटेया थाना क्षेत्र के तेतरिया नहर पुल के पास मंगलवार की रात पुलिस ने दो विदेशी पिस्टल के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए अपराधियों के पास से पुलिस ने विदेशी करेंसी तथा दो बाइक भी जब्त कर ली। हालांकि एक अपराधी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। गिरफ्तार किए गए अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जा रहे थे। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
बताया जाता है कि कटेया थानाध्यक्ष धनंजय कुमार को गुप्त सूचना मिली की समउर-मीरगंज पथ पर समउर की तरफ से दो बाइक पर सवार होकर चार अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे हैं। इस सूचना पर थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र के तेतरिया नहर पुल के पास पहुंच कर उधर से गुजरने वाले वाहनों की जांच पड़ताल करने लगे। बताया जाता है कि इसी दौरान दो बाइक पर सवार होकर आ रहे चार युवक पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा कर तीन युवकों को पकड़ लिया। हालांकि एक युवक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पकड़े गए तीनों युवकों की पुलिस ने तलाशी ली तो उनके पास यूएसए मेड दो पिस्टल, दो पाकिस्तान करेंसी तथा चार सऊदी अरब की करेंसी मिली। पुलिस ने पिस्तौल, विदेशी करेंसी तथा दोनों बाइक को जब्त करते हुए तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए युवक फुलवरिया थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी मुन्ना मियां का पुत्र इमरान अली, इसी गाँव के निवासी अली अकबर का पुत्र इरफान आलम तथा बथुआ बाजार टोला अलगटपुर गांव निवासी सैनुल्लाह मियां का पुत्र इमाम हुसैन बताया जाता है। पुलिस इनकी निशानदेही पर फरार हो गए अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है।