Wed, 19April 2017
मांझा के पथरा गांव निवासी जुबैर रहमान की हत्या करने की साजिश कोलकाता में बैठे साइबर क्राइम गिरोह के सरगना तथा जेल में बंद कुछ अपराधियों ने रची थी। हालांकि यह साजिश पूरी तरफ से सफल नहीं हो पाई। दो दिन पूर्व अपराधियों के हमले में चार गोली लगने के बाद भी जुबैर रहमान बच गया। इस दौरान गोली लगने के बाद भी उसने एक आरोपी युवक को पकड़ लिया। हिरासत में लिए गए युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है। पूछताछ के साथ ही साजिश रचने वालों की परत दर परत खुलती जा रही है।
दो दिन पूर्व बाइक से कहीं जा रहे मांझा थाना क्षेत्र के पथरा गांव निवासी जुबैर रहमान को सिवान जिले से आए तीन अपराधियों ने गोली मार दी थी। लेकिन हेमलेट लगाने के कारण एक भी गोली उसके सिर में नहीं लग सकी। जिसके बाद अपराधियों ने जुबैर के पेट में गोली मार दिया। हालांकि गोली लगने से गंभीर रूप से घायल होने के बाद भी जुबैर ने एक युवक को पकड़ लिया। इसी बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने सिवान निवासी रत्नेश राम को अपनी हिरासत में ले लिया। सूत्र बताते हैं कि पूछताछ के दौरान आरोपी युवक ने पुलिस को बताया कि उसे सद्दाम नामक एक युवक ने जुबैर की हत्या करने के लिए बुलाया गया था। लेकिन गोली लगने के बाद भी वह बच गया। सूत्र बताते हैं कि जुबैर रहमान के चचेरे भाई की हत्या दो वर्ष पूर्व साइबर क्राइम से जुड़े कुछ लोगों द्वारा गोली मार कर दिया था। इस घटना का मुख्य गवाह जुबैर रहमान है। सूत्रों की मानें तो हिरासत में लिए गए आरोपी युवक ने पुलिस का यह जानकारी दी है कि जुबैर रहमान के चचेरे भाई की हत्या मामले में जेल में बंद दो आरोपी तथा कोलकाता में बैठे साइबर क्राइम गिरोह के सरगना ने जुबैर की हत्या कराने की साजिश रची थी। जुबैर की हत्या कराने के लिए कोलकाता से काल आने के बाद सद्दाम नामक युवक ने सिवान पहुंच कर रत्नेश राम को जुबैर की हत्या करने की सुपारी दी थी। सूत्र बताते हैं कि सुपारी मिलने के बाद तीन शार्प शूटर के साथ रत्नेश एक बाइक पर सवार होकर मांझा के पथरा पहुंच गया। कुछ स्थानीय लोगों की मदद से जुबैर की पहचान करने के बाद बाइक से कहीं जा रहे जुबैर पर अपराधियों ने सिर को निशाना बनाकर फाय¨रग कर दिया। इस फाय¨रग में जुबैर के सिर में चार गोली लगी। लेकिन हेलमेट पहने के कारण गोली हेलमेट को पार नहीं कर सही। इसके बाद अपराधियों ने जुबैर के पेट में गोली मार दी। हालांकि गोली लगने के बाद भी जुबैर ने रत्नेश को पकड़ लिया। सूत्र बताते हैं कि पकड़े गए आरोपी के खुलासे के बाद पुलिस के सामने से इस कांड के साजिशकर्ताओं का चेहरा सामने आ गया है। पुलिस अब साक्ष्य को पुख्ता करने में जुटी है। सूत्र बताते हैं कि कुछ दिन के अंदर ही पुलिस इस कांड पर से पर्दा उठा देगी। पर्दा उठते ही कुछ ऐसे चेहरे भी सामने आएंगे, जो सभी को चौका देंगे।