दिल्ली पुलिस की छापेमारी, अपहृत युवती बरामद

Wed, 19April 2017
बरौली थाना क्षेत्र के खजुरिया गांव में मंगलवार की शाम स्थानीय पुलिस के सहयोग से दिल्ली पुलिस की टीम ने छापेमारी कर दिल्ली से अपहृत एक युवती को बरामद कर लिया। युवती को बरामद करने के बाद दिल्ली पुलिस उसे अपने साथ लेकर रवाना हो गई।
बताया जाता है कि एक सप्ताह पूर्व दिल्ली के तिमारपुर थाना क्षेत्र के वजीराबाद निवासी एक युवती का अपहरण कर लिया गया था। इस घटना को लेकर युवती के पिता ने तिमारपुर थाना में बरौली थाना क्षेत्र के खजुरिया गांव निवासी जंगबहादुर के पुत्र राजन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। बताया जाता है कि प्राथमिकी दर्ज करने के बाद मंगलवार को दिल्ली के तिमारपुर थाना के हेड कांस्टेबल ऋषिकेश प्रसाद के साथ पुलिस की टीम बरौली थाना पहुंची तथा शाम को स्थानीय पुलिस के सहयोग से खजुरिया में छापेमारी कर अपहृत युवती को बरामद कर लिया। हालांकि आरोपी युवक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry