सिधवलिया स्टेशन पर प्रदर्शन कर निकाली भड़ास

Wed, 19April 2017
 बार-बार तिथि निर्धारित करने के बाद भी थावे-मशरख रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन शुरू नहीं किए जाने से लोगों का धैर्य अब जवाब देने लगा है। मंगलवार को ट्रेनों का परिचालन शुरू होने की तिथि एक बार फिर से टलने से आक्रोशित लोगों ने सिधवलिया रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान रेल विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। लोग इस रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन शुरू करने की मांग कर रहे थे। इस मौके पर अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि आमान परिवर्तन के कारण थावे मशरख रेखलंड पर पिछले दो साल से ट्रेनों का परिचालन बंद है। बीते 31 मार्च को रेल विभाग ने इस रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन शुरू करने की तिथि निर्धारित की थी। लेकिन ट्रेनों के परिचालन शुरू करने की तिथि आगे बढ़ा दी गई। इसके बाद दो बार फिर ट्रेनों का परिचालन शुरू करने की तिथि रेल विभाग ने निर्धारित किया। लेकिन फिर ट्रेनों का परिचालन करने की तिथि आगे बढ़ा दी गई। उन्होंने कहा कि रेल विभाग बार-बार ट्रेनों के परिचालन की तिथि आगे बढ़ा कर इस इलाके लोगों के साथ मजाक कर रहा है। उन्होंने इस रेलखंड पर शीघ्र ट्रेनों का परिचालन शुरू करने की मांग रेल विभाग से किया। प्रदर्शन करने वालों में जिला पार्षद सरिता देवी, कन्हैया प्रसाद, अन्ना हजारे. इरफान, जितेद्र, सुमन, दीपेश, काली सहित काफी संख्या में लोग शामिल हैं।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry