Fri, 21April 2017
कटेया थाना क्षेत्र के तेतरिया जगन्नाथ नहर पुल पर मंगलवार की रात्रि वाहन जांच के दौरान विदेशी करेंसी तथा पिस्टल के साथ गिरफ्तार तीनों अपराधियों से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उन्हें गुरुवार को जेल भेज दिया। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अपराधियों ने यह स्वीकार किया कि वे सुनसान जगह पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले थे। इस संबंध में कटेया थानाध्यक्ष धनंजय कुमार के बयान पर दर्ज प्राथमिकी के अनुसार तेतरिया जगन्नाथ नहर पुल से मंगलवार को गिरफ्तार अपराधी अपने घर से कटेया थाना क्षेत्र के इंदर पट्टी गांव मे मंगलवार को एक बरात में आए हुए थे। बरात मे ही पांच लोगों ने मिलकर पंचदेवरी और बथुआ बाजार के बीच सुनसान जगह पर राहगीरों से लूटपाट करने की योजना बनाई। इसके बाद दो पिस्तौल के साथ तीन बाइक पर सवार होकर पांच अपराधी पंचदेवरी से बथुआ की तरफ जाने लगे। जब अपराधी बाइक से निकले थे तब थानाध्यक्ष तेतरिया जगन्नाथ नहर पुल पर वाहन जांच कर रहे थे। जांच के दौरान ही उन्होंने फुलवरीया थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी इमरान अली, इरफान आलम तथा अलगटपुर निवासी इमाम हुसैन दो पिस्तौल, कारतूस, दस-दस रुपये का दो पाकिस्तानी करेंसी, एक-एक का तीन सऊदी अरब की करेंसी के साथ गिरफ्तार कर लिया। हालांकि इस दौरान अलगटपुर निवासी मंजूर मियां का पुत्र मिथुन आलम व एक अन्य युवक भाग निकले।
कटेया थाना क्षेत्र के तेतरिया जगन्नाथ नहर पुल पर मंगलवार की रात्रि वाहन जांच के दौरान विदेशी करेंसी तथा पिस्टल के साथ गिरफ्तार तीनों अपराधियों से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उन्हें गुरुवार को जेल भेज दिया। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अपराधियों ने यह स्वीकार किया कि वे सुनसान जगह पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले थे। इस संबंध में कटेया थानाध्यक्ष धनंजय कुमार के बयान पर दर्ज प्राथमिकी के अनुसार तेतरिया जगन्नाथ नहर पुल से मंगलवार को गिरफ्तार अपराधी अपने घर से कटेया थाना क्षेत्र के इंदर पट्टी गांव मे मंगलवार को एक बरात में आए हुए थे। बरात मे ही पांच लोगों ने मिलकर पंचदेवरी और बथुआ बाजार के बीच सुनसान जगह पर राहगीरों से लूटपाट करने की योजना बनाई। इसके बाद दो पिस्तौल के साथ तीन बाइक पर सवार होकर पांच अपराधी पंचदेवरी से बथुआ की तरफ जाने लगे। जब अपराधी बाइक से निकले थे तब थानाध्यक्ष तेतरिया जगन्नाथ नहर पुल पर वाहन जांच कर रहे थे। जांच के दौरान ही उन्होंने फुलवरीया थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी इमरान अली, इरफान आलम तथा अलगटपुर निवासी इमाम हुसैन दो पिस्तौल, कारतूस, दस-दस रुपये का दो पाकिस्तानी करेंसी, एक-एक का तीन सऊदी अरब की करेंसी के साथ गिरफ्तार कर लिया। हालांकि इस दौरान अलगटपुर निवासी मंजूर मियां का पुत्र मिथुन आलम व एक अन्य युवक भाग निकले।
