Gopalganj News: तस्करी को ले जाए जा रहे मवेशी बरामद

Sat, 07 May 2016

मीरगंज थाने की पुलिस ने जिगना ढाला के समीप छापामारी कर मवेशियों से लदे एक पिकअप गाड़ी को जब्त कर लिया। गाड़ी पर मवेशी लादकर कुछ लोग उन्हें तस्करी के लिए ले जा रहे थे। छापामारी के दौरान पुलिस को दे मवेशी लेकर जा रहे दो लोग भाग निकलने में सफल हो गये।

जानकारी के अनुसार मीरगंज थानाध्यक्ष अच्छेलाल सिंह यादव को सूचना मिली कि कुछ लोग एक पिकअप गाड़ी में मवेशियों को क्रूरता पूर्वक लादकर तस्करी के लिए ले जा रहे हैं। इस सूचना पर उन्होंने दल-बल के साथ छापामारी की। छापामारी के दौरान पुलिस को देख तस्करी में शामिल लोग भाग निकले। पिकअप की तलाशी के दौरान पुलिस ने उसमें लादे गये तीन गाय व तीन बैल को बरामद किया। लेकिन छापामारी के समय एक बैल की गाड़ी में दबकर मौत हो चुकी थी। इस संबंध में थानाध्यक्ष के बयान पर थाने में दो लोगों के विरुद्घ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry