Gopalganj News: पोस्टर फाड़ शिवाजी चौक पर किया हंगामा

Sat, 07 May 2016

शहर के शिवाजी चौक पर एक खाली जमीन को लेकर चल रहा विवाद शुक्रवार को और बढ़ गया। इस जमीन के पास के फुटपाथी दुकानदारों ने वहां लगे छत्रपति शिवाजी समाज कल्याण ट्रस्ट का पोस्टर फाड़ दिया। जिससे माहौल गरमा गया और दोनों पक्ष के लोग आमने सामने आ गए। हालांकि इस बीच सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे नगर इंस्पेक्टर ने लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया।

बताया जाता है कि शिवाजी चौक पर सालों से एक जमीन खाली पड़ी हुई है। जिसमें तत्कालीन जिलाधिकारी स्वर्गीय महेश नारायण शर्मा की प्रतिमा स्थापित है। पिछले महीने कुछ स्थानीय लोगों ने उस जमीन पर छत्रपति शिवाजी समाज कल्याण ट्रस्ट के बैनर तले चहारदीवारी और कमरों का निर्माण शुरु कर दिया। सबकुछ सामान्य था कि गुरुवार को ट्रस्ट के सदस्यों ने सड़क किनारे से फूटपाथी दुकानदारों को हटाना शुरु कर दिया। यह देख दुकानदार आक्रोशित हो गए और वहां लगे बोर्ड और बैनर को तोड़ने लगे। मौके पर काफी भीड जमा हो गयी। दोनों पक्षों के बीच जमकर तू तू-मैं मैं होने लगी। स्थिति मारपीट तक पहुंच जाती, लेकिन तभी स्थानीय लोगों ने पहल कर दोनों पक्ष को समझा बुझा कर शांत करा दिया। इसी विवाद को लेकर शुक्रवार को फुटपाथी दुकानदारों ने वहां लगे पोस्टर को फाड़ दिया। जिससे माहौल गरमा गया और दोनों पक्ष के लोग आमने सामने आ गए। हालांकि इस बीच सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे नगर इंस्पेक्टर ने लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry