नवसृजित प्राथमिकी विद्यालय कर्णपुरा की कक्षा पांच में पढ़ने वाली एक छात्र की तबीयत बिगड़ने पर सोमवार की रात मौत हो गयी। मंगलवार को छात्रा की मौत पर कर्णपुरा विद्यालय में शोकसभा आयोजित कर पठन पाठन बंद कर दिया गया। इस विद्यालय के प्राचार्य लोकेश कुमार ने बताया कि कर्णपुरा गांव निवासी सुरेंद्र प्रसाद की पुत्री संजना कुमारी कक्षा पांच में पढ़ती थी। सोमवार की रात अचानक उसकी तबीयत काफी बिगड़ गयी, जिससे उसकी मौत हो गयी।