Gopalganj News: अब नशे की लत छुड़ाएगा नशा मुक्ति केंद्र

नशे में धुत होकर सड़क पर घूमने वालों को उनका नशा उतारने के लिए अब नशा मुक्ति केंद्र तैयार है। आगामी एक अप्रैल सरकार की नई उत्पाद नीति लागू होने के साथ ही नशे में सड़क पर घूमने वालों को पकड़ कर इसी नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराएगा। इसके साथ ही नशे के आदी हो चुके लोगों को भी यहां भर्ती कर उनके लत को छुड़ाया जाएगा। मंगलवार को सदर अस्पताल में बने नशा मुक्ति केंद्र का जिलाधिकारी राहुल कुमार ने फीता काट कर उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद जिलाधिकारी ने यहां मौजूद संसाधनों का निरक्षण भी किया। इस मौके पर

जिलाधिकारी ने कहा कि नई उत्पाद नीति के तहत सरकार ने एक अप्रैल से देशी शराब की बिक्री पर रोक लगा दिया है। नशे के आदी लोगों की लत को छुड़ाने के लिए ही नशा मुक्ति केंद्र बनाया गया है। एक अप्रैल से शराब पीकर सड़क पर घूमते पाए जाने वाले लोगों को पकड़ कर नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया जाएगा। वहीं सिविल सर्जन डा. मदेश्वर प्रसाद शर्मा ने बताया कि नशा मुक्ति केंद्र में दस बेड लगाए गए हैं। इसका संचालन सदर अस्पताल प्रशासन करेगा। इस अवसर पर डीएस पीसी प्रभात, डीपीएम अरविंद्र कुमार झा, अस्पताल प्रबंधक खुशबू कुमारी, डा. इम्तेयाज अहमद आदि भी मौजूद रहे।

Ads:






Ads Enquiry