Gopalganj News: कोर्ट में गवाही देने पर ससुर व बहू को पीटा

Sat, 07 May 2016

एक आपराधिक मामले में कोर्ट में गवाही देकर घर लौटने पर कुछ लोगों ने पनवा देवी तथा उसके ससुर की जमकर पिटाई कर दी। घायल ससुर व बहू को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार बरौली थाना क्षेत्र के कहला अहिर टोली गांव के पनवा देवी के ससुर वर्ष 2013 में हुई एक आपराधिक मामले में गवाही देने के लिए न्यायालय में गये थे। इस मामले में पनवा देवी के बयान पर गांव के अमल यादव, समल यादव, सत्येन्द्र यादव, रंजीत यादव, संजित यादव तथा सिकन्दर यादव को नामजद किया गया है।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry