बरौली में स्कूल बस पलटी, एक दर्जन बच्चे घायल

प्रखंड के मोगल बिरैचा-नधना पथ पर मंगलवार को दिन के करीब तीन बजे एक स्कूल बस पलट गई। इस घटना में बस में सवार करीब एक दर्जन बच्चे घायल हो गए। घायल बच्चों को इलाज के लिए सिवान जिले के बड़हरिया स्थित एक निजी चिकित्सक के क्लिनिक में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार बरौली प्रखंड के मिल्की बिरैचा गांव स्थित एक निजी स्कूल की छुट्टी होने के बाद बस का चालक छात्र-छात्राओं को बैठाकर उनके घरों की ओर निकला। जैसे ही बस मोगल बिरैचा-नधना पथ पर पहुंची अचानक बस के चालक ने संतुलन खो दिया और बस सड़क के किनारे खाई में पलट गई। इस घटना में बस पर सवार करीब एक दर्जन छात्र-छात्राएं घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद स्कूल के संचालक भी मौके पर पहुंच गए तथा घायल बच्चों को इलाज के लिए बड़हरिया स्थित एक निजी चिकित्सक के क्लिनिक में भर्ती कराया। घायल बच्चों का नाम व पता नहीं चल सका है।

Ads:






Ads Enquiry