एनएच 28 पर ट्रक पलटा, चालक की मौत

बरौली थाना क्षेत्र के देवापुर गांव के समीप एनएच 28 पर मंगलवार को गोरखपुर से बेतिया जा रहा एक ट्रक आगे जा रहे एक ट्रक को पीछे से धक्का मारने के बाद पलट गया। जिससे ट्रक से दबाने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृत चालक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि गोरखपुर से एक ट्रक सामान लेकर बेतिया के लिए चला था। ट्रक बरौली थाना क्षेत्र के देवापुर गांव के समीप पहुंचा ही था कि तभी चालक अपना संतुलन खो दिया तथा ट्रक आगे जा रहे एक अन्य ट्रक से पीछे से टकरा गया। इस टक्कर के बाद ट्रक एनएच पर पलट गया। जिससे ट्रक से दबने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृत चालक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। हादसे का शिकार बना चालक उत्तर प्रदेश के खलीलाबाद जिले के मगहर निवासी अनिल कुमार बताया जाता है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Ads:






Ads Enquiry