गोपालपुर थाना क्षेत्र के उच्च विद्यालय सोनहुला में आपसी विवाद को लेकर छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए। इस बीच दोनों ओर से हुई चाकूबाजी में दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल छात्रों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां एक की हालत ¨चताजनक देखकर चिकित्सकों ने उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। घटना की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई तथा घटना की छानबीन शुरू कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार सोनहुला स्कूल में बुधवार को छात्रों के दो गुट में किसी बात लेकर विवाद शुरू हो गया। विवाद बढ़ने के साथ ही दोनों गुट आपस में भिड़ गए। इस बीच दोनों ओर से हुई चाकूबाजी में दो छात्र घायल हो गए। घायल छात्रों में सोनहुला गोखुल गांव निवासी मुकुल पटेल और ढेबवा गांव के निवासी राहुल खरवार शामिल हैं। मुकुल को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी स्थिति गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे गोरखपुर रेफर कर दिया गया । दूसरे घायल राहुल खरवार को इलाज के लिए राजापुर बाजार स्थिति एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस घटना की प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।