Sat, 07 May 2016
जिले में हुई विभिन्न घटनाओं में तीन महिलाओं सहित सात लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया गया। कटेया थाना क्षेत्र के निहरुआ कला गांव में आपसी विवाद को लेकर कुछ लोगों ने श्रीकिशुन भगत तथा उनकी पत्नी राधिका देवी को मारपीट कर घायल कर दिया। इसी थाना क्षेत्र के परिवध गांव में भूमि विवाद को लेकर कुछ लोगों ने रामएकबाल यादव तथा उनकी पत्नी सविता देवी को मारपीट कर घायल कर दिया गया। फुलवरिया थाना क्षेत्र के देवान परसा गांव में आपसी रंजिश को लेकर दो पक्ष के बीच हुई मारपीट में एक पक्ष से सुरेश यादव तथा दूसरे पक्ष से ठाकुर चौधरी घायल हो गये। इसी प्रकार हथुआ थाना क्षेत्र के अटवां दुर्ग गांव में रामावती देवी को मारपीट कर घायल कर दिया गया। कांड अंकित कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।