Sun, 7Agust 2016
मीरगंज नगर के दस नंबर वार्ड में सड़क पर अतिक्रमण कर सीढ़ी बनाए जाने से लोगों में रोष व्याप्त हो गया है। इस वार्ड के लोगों ने बताया कि इसी वार्ड के एक निवासी अपने घर की सीढ़ी सड़क पर बना रहे हैं। जिससे इस सड़क से गुजरना मुश्किल हो गया। सड़क पर सीढ़ी बनाने से मोहल्ला वासी अपने वाहन लेकर इस सड़क से होकर नहीं जा पा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सड़क पर सीढ़ी बनाए जाने की शिकायत नगर पंचायत से भी की गई। लेकिन नगर पंचायत सड़क पर अतिक्रमण कर सीढ़ी बनाए जाने के प्रति उदासीन बना हुआ है। जिससे लोगों में रोष व्याप्त होने लगा है।