Gopalganj News: तस्करी के लिए ले जाए जा रहे मवेशी बरामद

Sun, 7Agust 2016

फुलवरिया थाना क्षेत्र मिश्र बतरहां-श्रीपुर पथ पर सोनगढ़वा गांव के समीप शनिवार को पुलिस ने एक पिकअप पर लाद कर तस्करी के लिए ले जाए जा रहे 18 मवेशी को बरामद कर लिया। इस दौरान पुलिस ने पिकअप में सवार दो लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक पिकअप पर लाद कर मवेशियों को तस्करी के लिए ले जाया जा रहा है। इस सूचना के बाद पुलिस मवेशी तस्करों की टोह में लग गई। इस बीच मिश्रबतरहां-श्रीपुर मुख्य पथ पर सोनगढ़वां गांव के समीप एक पिकअप को रोक कर पुलिस ने जांच पड़ताल किया तो उस पर 18 पशु मिले। पुलिस ने पिकअप को जब्त करते हुए मवेशी को बरामद कर लिया। इस दौरान पुलिस ने पिकअप में सवार देवरिया जिला के धनौती थाना के सलेमपुर गांव निवासी चालक फैयाज अली तथा इसी गांव का निवासी खलासी टीपेल मियां को गिरफ्तार कर लिया।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry